Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव 6 सितम्बर को

  • काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में किया भूमि पूजन
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जंक्शन में गांधीनगर अण्डरपास के पास स्थित काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में 6 सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से मंदिर प्रांगण में विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन व ध्वजारोहण किया गया। पंडित ओमप्रकाश शास्त्री व आचार्य पारस शास्त्री के सानिध्य में समिति सदस्यों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन कर ध्वजा स्थापित की। श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष अश्विनी नारंग ने बताया कि समिति की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव जंक्शन में गांधीनगर अण्डरपास के पास स्थित काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर प्रांगण देवभूमि में मनाया जाएगा। समिति की ओर से लगातार तीसरे साल कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत 6 सितम्बर की रात्रि को कार्यक्रम होगा। इसमें स्थानीय के अलावा वृंदावन, दिल्ली, मुजफ्फरनगर, फतेहाबाद से आए कलाकारों की ओर से झांकियां सजाई जाएंगी। कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में मुख्य आकर्षण का केन्द्र भगवान कृष्ण को विष पिलाने वाली पूतना की बीस फीट की मूर्ति होगी। अगले दिन सात सितम्बर को दुर्गा मंदिर धर्मशाला में भी कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम होगा। इस मौके पर समिति उपाध्यक्ष चिमन मित्तल, सचिव सुरेंद्र गाडी, रामचंद्र बाघला, सुरेश कुमार, वीरेन्द्र गोयल, दौलतराम शाक्य आदि मौजूद थे।