श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर बॉर्डर एरिया में मंगलवार आधी रात को पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। दो ड्रोन देखकर BSF के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तानी सीमा में लौट गया। संभावना थी कि, ड्रोन के जरिए हेरोइन को फेंका गया है लेकिन सर्च ऑपरेशन में कुछ नहीं मिला।
बीएसएफ के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर रात करीब 12 बजे बीएसएफ जवानों को श्रीकरणपुर बॉर्डर एरिया के गांव 11 एफए-12 एफए के बीच के इलाके में ड्रोन नजर आया। ड्रोन की एक्टिविटी लगातार दो बार हुई। ड्रोन देखते ही बीएसएफ जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तानी सीमा में लौट गया।
देर रात सर्च ऑपरेशन चलाया
ड्रोन के वापस लौटने पर बीएसएफ ने देर रात ही सर्च ऑपरेशन चलाया था। पिछले कुछ दिन में पाकिस्तान से लगातार श्रीगंगानगर के बॉर्डर एरिया के गांवों में ड्रोन के जरिए खेतों में हेरोइन के पैकेट फेंके जाते हैं। हालांकि बुधवार दोपहर तक हेरोइन के पैकेट या इन्हें लाने आया कोई तस्कर बीएसएफ की पकड़ में नहीं आया है।