श्रीगंगानगर. प्रदेश के लिए दस फरवरी को बजट पेश करने के बाद गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत ने बजट में कुछ नई घोषणा की हैं। श्रीगंगानगर में आजाद नगर और देवनगर के बीच अंडरपास बनाने समेत कई मुद्दों पर फैसला किया गया है। इससे जिले के विकास की उम्मीद जगी है।
नई बजट घोषणाओं में इलाके में चूनागढ़ में गर्ल्स कॉलेज खोलने का प्रस्ताव रखा गया है। श्रीकरणपुर में ज्ञान ज्योति कॉलेज और रायसिंहनगर के शहीद भगतसिंह कॉलेज का सरकारीकरण किया जाएगा। गवर्नमेंट कॉलेज में हॉस्टल निर्माण में श्रीगंगानगर में हॉस्टल निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही श्रीकरणपुर और सादुलशहर में स्टेडियम बनाए जाएंगे। चक 13 एफएफ (श्रीकरणपुर) में उपस्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा। श्रीगंगानगर में आयुष हॉस्पिटल बनाया जाएगा।
हनुमानगढ़-सूरतगढ़ रोड पर बनेगा आरयूबी
हनुमानगढ़-सूरतगढ़ रोड पर स्टेट हाइवे संख्या 94 पर रेल फाटक संख्या 179 पर आयूबी, अप्रोजेज और सर्विस सड़क बनाई जाएगी। आजाद नगर और देवनगर के बीच अंडर पास का निर्माण किया जाएगा। जिले के गजसिंहपुर को तहसील में क्रमोन्नत किया जाएगा।