Sunday, February 9निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

श्रद्धा से मनाई डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती

श्रीगंगानगर(सीमा सन्देश)। सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं महासंघ के तत्वावधान में संविधान निर्मार्ता डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की जयंती श्रद्धा से मनाई गई। सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं महासंघ ने शुक्रवार प्रात: 9 बजे गोल बाजार स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौक पर हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अमरचंद बोरड़, विशिष्ट अतिथि हरपाल सिंह, अशोक किंगर, विजय कुमार अरोड़ा, विजय गोयल, जगीरचंद फरमा, धर्मचंद बेदी, मनीराम सेतिया व इन्दुभूषण चावला, कार्यक्रम अध्यक्ष रमेश सिंगल सहित पदाधिकारियों, सदस्यों व गण्यमान्य लोगों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। सचिव मनीराम सेतिया ने डॉ. अम्बेडकर के जीवन दर्शन पर विचार रखे। अध्यक्ष रमेश सिंगल ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके अधूरे कार्यों को पूरा करें तथा समाज में समानता व आपसी भाईचारा बनाए रखें। इस मौके पर सुरेन्द्र कुमार, नीरज शर्मा गंगानगर, अभिषेक, विनोद शर्मा, ममता, नीलम कुमारी, बलवीर सोनी, पिन्टू मीणा सहित अनेक सदस्यों व गण्यमान्यजनों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।