Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर मांगी मन्नत

  • गांव सूरेवाला स्थित बाबा रामदेव मंदिर में मेले का आयोजन
    टिब्बी (सीमा सन्देश न्यूज)।
    क्षेत्र के गांव सूरेवाला स्थित बाबा रामदेव मंदिर में मंदिर कमेटी व ग्रामीणों के सहयोग से विशाल व भव्य मेले का आयोजन किया गया। प्रकाश उत्सव के तहत आयोजित इस मेले में सूरेवाला सहित आसपास के गांवों के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा मंदिर में धोक लगाकर मन्नतें मांगी। इस दौरान कलाकारों ने बाबा का गुणगान किया तथा सचेतन झांकियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व सुबह मंदिर कमेटी अध्यक्ष दुर्गाराम पूनड़, सचिव जगदीश इननिया, कोषाध्यक्ष करनीदान, अर्जुनराम परिहार, सरपंच सुरजाराम पंवार, इंद्रकुमार पन्नू, व अल्लाराम बारूपाल ने बाबा रामदेव के लंगर प्रसाद का भोग लगाकर तथा महाआरती कर मेले की शुरूआत की। इस दौरान आयोजित भजन कीर्तन में चण्ड़ीगढ से आए गायक बलजिन्द्र सिंह बुग्गा ने बाबा का गुणगान किया। इस अवसर पर अतिथि के तौर पर विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी, सरपंच सुरजाराम पंवार, गिलवाला सरपंच संदीप कड़वासरा, नाईवाला सरपंच जुल्फकार अली, चंदूरवाली सरपंच हंसराज धारणियां, उत्तम सिंह राठौड़, श्रीराम वर्मा, जोरा सिंह, हरबंस सिंह, रेवंतराम पंवार, राणाराम, सुरजन राम, पृथ्वीराज, पूनम पंवार, तारासिंह, नरोत्तम सिंह, सत्यजीत राय, वीर सिंह, चरणजीत सिंह मुत्ती आदि मौजूद थे। इस दौरान टिब्बी चैयरमैन प्रतिनिधि कुलवंत सुथार, सरपंच सुरजाराम पंवार, अर्जुनराम परिहार, इंद्रकुमार पन्नू आदि ने बाबा रामदेव की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। इस मौके पर आयोजित भजनों पर पूरा दिन श्रद्धालु नाचते रहे। इस दौरान अटूट लंगर बरताया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर कमेटी की ओर से अतिथियों को सम्मानित किया गया।