एक माह 25 दिन बाद हनुमानगढ़ नगर परिषद को मिला स्थाई आयुक्त हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। एक माह 25 दिन से रिक्त चल रहे नगर परिषद के आयुक्त पद पर शनिवार को राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र गोदारा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। स्वायत्त शासन विभाग के आदेशों के बाद गोदारा ने स्थाई रूप से आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज संभाला है। शैलेन्द्र गोदारा ने टाउन स्थित नगर परिषद कार्यालय में आयुक्त पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर मौजूद उपसभापति अनिल खीचड़, निर्माण समिति के अध्यक्ष सुमित रणवां, वार्ड पार्षद व पूर्व उपसभापति नगीना बाई, अधिशासी अभियंता सुभाष बंसल, सुनील ढाका, विजेन्द्र सार्इं, प्रेम मेघवाल, लेखाधिकारी मालचंद, कांग्रेस देहात मण्डल अध्यक्ष संदीप सिद्धू, वेद घोटिया आदि ने शैलेन्द्र गोदारा का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए बधाई दी। शैलेन्द्र गोदारा ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री का विजन-2030 कार्यक्रम पर ध्यान रहेगा। इसके तहत हितधारकों के अधिक से अधिक सुझाव लेकर उन्हें राज्य सरकार को भिजवाया जाएगा। गोदारा ने बताया कि शहरी मनरेगा में नगर परिषद स्तर पर अभी कम काम हुआ है। देखने में आ रहा है कि अण्डरपास पोस्टरों से अटे पड़े हैं। संबंधित के खिलाफ संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। शहर के मुख्य कार्यालयों पर रंग-रोगन का कार्य करवाया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन में अच्छी रैंक लाने के लिए दोबारा से बेहतर प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा पार्कांे व स्ट्रीट लाइट से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद स्तर पर दस हजार से अधिक पट्टे वितरित किए जा चुके हैं। नगर परिषद की मंशा रहेगी कि अधिक से अधिक नागरिकों को इस अभियान से लाभान्वित किया जा सके। शहर का कोई ऐसा मकान न रहे जो बिना पट्टे का हो। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से निर्मित होने वाली कॉलोनियों को भी ध्वस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे स्वच्छ भारत मिशन के तहत अधिक से अधिक फीडबैक देकर हनुमानगढ़ नगर परिषद को स्वच्छता रैंकिंग में ऊपर लाने में अपना सहयोग करें। शहर को निराश्रित गोवंश से मुक्त करने के लिए अलग से नंदीशाला के लिए बड़ी जगह आवंटित करवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि उस जगह नगर परिषद अपने स्तर पर नंदीशाला संचालित कर सके। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां ने कहा कि स्थाई रूप से आयुक्त नियुक्त होने से नागरिकों को राहत मिलेगी। क्योंकि पट्टे नहीं बन रहे थे और बैठकें नहीं हो रही थीं। जनता के रोजमर्रा के कार्य बाधित पड़े थे। लेकिन अब विकास के कार्यांे को गति मिलेगी। पूर्व में हनुमानगढ़ नगर परिषद में काम करने का भी शैलेन्द्र गोदारा को फायदा मिलेगा।