नई दिल्ली
बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में दिन भर उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 90.99 अंक टूटकर 58 हजार के नीचे आकर 57,806 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि एनएसई का निफ्टी भी 20 अंक फिसल गया। निफ्टी सूचकांक 17,214 के स्तर पर बंद हुआ।
हरे निशान पर खुला था बाजार
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी शेयर बाजार की शुरुआत मामूली तेजी से हुई। सेंसेक्स की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, मगर कुछ देर बाद ही इसमें गिरावट आ गई। हालांकि, ये ज्यादा देर नहीं रही और संभलते हुए बाजार ने फिर तेजी का रुख अख्तियार कर लिया। इसके साथ ही सेंसेक्स 161 अंक की तेजी के साथ 58 हजार के स्तर को पार कर 58,054.12 के स्तर पर पहुंच गया। जबकि एनएसई का निफ्टी 46 अंक की बढ़त लेकर 17,271.25 के स्तर पर खुला था। गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 477.24 अंक की तेजी लेकर 57,897.48 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 147 अंकों की उछाल के साथ 17,233.25 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था।