Saturday, February 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह
by seemasandesh
संडे साइकलिंग क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। संडे साइकलिंग क्लब हनुमानगढ़ की ओर से सामाजिक सरोकारों के तहत गुरुवार को टाउन स्थित एमजीएम राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। क्लब के संस्थापक कृष्ण कुमार जांगिड़ के 50वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ब्लड बैंक में आयोजित शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना काल में युवाओं का अत्यधिक सहयोग रहा है। वहीं पीएमओ डॉ. दीपक मित्र सैनी ने रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर आभार जताया। क्लब के पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि संडे साइकलिंग क्लब युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार साइकिल चलाने का आयोजन किया जाता है।