Thursday, January 16निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

शिखर धवन की टीम ने शुरू की वनडे सीरीज की तैयारी, गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका से होगी पहली भिड़ंत

नई दिल्ली

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया बदली हुई नजर आएगी। दरअसल गुरुवार (6 अक्टूबर) से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान चुना गया है। क्योंकि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टी20 टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में गुरुवार (6 अक्टूबर) को खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम मंगलवार को ही स्टेडियम पहुंची और पहले वनडे के लिए तैयारी करते हुए नजर आई। 

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज ही चार खिलाड़ी हैं, जिन्हें वनडे सीरीज के लिए शामिल किया गया है।