पीएम मोदी की मां हीराबा के निधन पर शाहरुख और सलमान खान ने दुख जताया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। शाहरुख का कहना है कि उनकी फैमिली की दुआएं पीएम मोदी के साथ हैं। वहीं सलमान खान ने दुख जाहिर करते हुए कहा है कि एक मां के खोने से बड़ा नुकसान कुछ नहीं हो सकता।
बॉलीवुड के इन दोनों खान्स ने पीएम मोदी की मां के आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। बता दें कि 30 दिसंबर को पीएम मोदी की मां हीराबा का 100 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियों ने दुख जाहिर की है।
शाहरुख और सलमान ने जताया दुख
शाहरुख ने लिखा, “नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन जी के निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मेरे फैमिली की दुआएं आपके साथ हैं सर, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”