Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

शाहरुख के बेटे आर्यन से मिलने को बेताब हैं दोस्त अरबाज मर्चेंट, कोर्ट में लगाएंगे याचिका

आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट ड्रग्स केस में आरोपी हैं। इस केस में दोनों को जमानत कुछ शर्तों के साथ मिली है। इसमें एक शर्त यह भी है कि आर्यन-अरबाज एक दूसरे से नहीं मिलेंगे और किसी प्रकार की बातचीत भी नहीं करेंगे। अरबाज अब इस शर्त को माफ करने के लिए आवेदन दाखिल करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

मेरा बेटा अपने दोस्त को मिस कर रहा है
इस मामले में बात करते हुए अरबाज के पिता असलम मर्चेंट ने मीडिया को बताया, “मेरा बेटा अपने सबसे करीबी दोस्त को मिस कर रहा है। वो अपने दोस्त से मिलना चाहता है। इसलिए अरबाज कोर्ट से आर्यन खान से न मिलने की शर्त को माफ करने लिए आवेदन देने की तैयारी कर रहा है। अरबाज को हर हफ्ते NCB ऑफिस जाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वह अपने दोस्त आर्यन से मिलना और बात करना चाहता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *