मुंबई
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी प्रेमिका मिताली पारुलकर से सगाई कर ली है। इस खबर की जानकारी रखने वाले सूत्र ने कहा कि शार्दुल और पारुलकर की सगाई के कार्यक्रम का आयोजन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक शार्दुल और मिताली अगले साल शादी करेंगे। यह दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे।
टी-20 विश्व कप के बाद होगी शादी
सूत्र ने आगे कहा कि शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर की सगाई में 75 लोगों को आमंत्रित किया गया था जिनमें उनके करीबी मित्र और दोनों परिवार के लोग शामिल थे। ऐसा कहा जा कि शार्दुल और मिताली की शादी अगले साल टी-20 विश्व कप के बाद होगी।