सीमा सन्देश न्यूज
श्रीगंगानगर। गुमशुदा लोगों में खासकर बच्चों की तलाश के लिए पुलिस धूड़ में लठ मार रही है। यह बहुश शर्मनाक है स्थिति है जब अपहरण जैसे मामलों में पुलिस की तरफ से लापरवाही बरती जा रही है और गुम होए लोगों का कुछ पता ही नहीं चल सका। पुलिस अफसरों की मानें तो 30 लोगों को अब तलाश नहीं किया जा सका है। श्रीगंगानगर एसपी आनंद शर्मा ने हाल में कुछ दिनों पहले जिले के पुलिस अफसरों को लापता की तलाश के निर्देश दिए है। एसपी आनंद शर्मा के अनुसार एक नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तालश के लिए विशेष अभियान ‘मिलाप’ चलाया है। इसकी गुरुवार तक प्रगति रिपोर्ट नहीं मिल पाई। अफसरों की मानें तो गुमशुदा में ऐसे लोग है जिन्हें गुम हुए दस साल से ज्यादा का समय गुजर चुका है। अब तक तो उनका हुलिया ही बदल गया होगा।