Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

शराब ठेकेदार से अवैध वसूली की मांग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

  • अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी व हथियार-गाड़ी की बरामदगी के प्रयासों में जुटी पुलिस
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जिले की भिरानी पुलिस ने शराब ठेकेदार से अवैध वसूली की मांग करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेश उर्फ गोलू (26) पुत्र भजनलाल जाट निवासी उदराण और संदीप उर्फ गोलू (29) पुत्र राजेराम वाल्मीकि निवासी बिराण के रूप में हुई है। भिरानी थाना प्रभारी ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि 1 मई को सीताराम (44) पुत्र रामप्रसाद छिम्पा निवासी झांसल ने रिपोर्ट दी कि उसका रोही झांसल में दो भाई नाम से होटल है। उसके होटल के पास शराब ठेका हैं जो सुरेन्द्र पूनिया पुत्र जयसिंह पूनिया निवासी झांसल की ओर से आबकारी विभाग से बोली पर छुड़वाया हुआ है। इस शराब ठेका में वह भी पार्टनर है। 7 अप्रेल को शराब ठेका के आगे अजय कान्सुजीया व नवीन नेहरा निवासी बेर आए और उसे कहा कि या तो 5 लाख रुपए दो या ठेका हमेंं दो, नहीं तो जान से मार देंगे। उसके बाद भी दो बार यह लोग उसे 5 लाख रुपए देने की धमकी देकर चले गए। 30 अप्रेल की रात्रि को वह व उसके होटल पर काम करने वाले पालाराम व अनिल होटल का कार्य समाप्त कर होटल में सो गए। रात्रि करीब 3 बजे शीशा टूटने की आवाज सुनाई दी। वह उठा तो देखा कि अजय कान्सुजीया व नवीन नेहरा दोनों होटल के लगे कांच के गेट को तोड़कर होटल के अन्दर घुस आए। होटल के आगे इन्डेवर गाड़ी खड़ी थी। उसमें धोलू पुत्र सुभाष निवासी बेर, कपिल पुत्र बलवान वाल्मीकि निवासी बेर, गोलू झोरड़ निवासी उदराण, गोलू वाल्मीकि निवासी बिराण व दो-तीन अन्य जने बैठे थे। अजय कान्सुजीया व नवीन नेहरा ने उसे धमकी दी कि उसके शराब ठेका पर हमने ताला लगा दिया हैै। ताला 5 लाख रुपए लेकर ही खोलेंगे। नहीं तो ताला खोलने वाले के हाथ काट देंगे। यह कहते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। होटल के गल्ले में रखे रुपए निकालने लगे तो उन्होंने विरोध किया। इस पर पालाराम के अजय कान्सुजीया ने मुंह पर थप्पड़ मारा। वे गल्ले से 15700 रुपए जबरदस्ती निकालकर ले गए। थाना प्रभारी सुथार ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राजेशसिंह को सुपुर्द की गई। अनुसंधान के दौरान आरोपी नरेश उर्फ गोलू व संदीप उर्फ गोलू को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी व घटना में प्रयुक्त कार व असला बरामद करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल राजेशसिंह, शुभराम व कांस्टेबल अजय कुमार शामिल थे।