Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

शमशान भूमि को लेकर चल रहे विवाद का हो निस्तारण

  • ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    गांव ढालिया में शमशान भूमि को लेकर चल रहे विवाद का निस्तारण करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत सतीपुरा के गांव ढालिया के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में शमशान की करीब .253 हैक्टेयर भूमि है। उक्त शमशान का उपयोग ग्राम के करीब 8 समाज करते हैं। यह प्रथा पूर्व से चली आ रही है। हरीजन-मेघवाल समाज के 4-5 घर उक्त शमशान भूमि में शव को दफनाने का कार्य कर रहे हैं। इसे अन्य समाज के लोग धर्मविरोधी मानते हैं। उनके साथ कई बार पंचायतें भी हो चुकी हैं परन्तु फिर भी वह किसी की बात मानने के लिए तैयार नहीं हैं। शेष समाज के लोगों की ओर से यह प्रस्ताव भी रखा गया कि वे आधे स्थान को पक्का कर शैड निर्माण कर क्रियाक्रम के लिए रखना चाहते हैं तथा शेष भूमि को शव दफनाने के काम में ले सकते हैं परन्तु उक्त विरोधी प्रवृत्ति के लोग किसी भी प्रकार से समझने को तैयार नहीं हैं और ऐसा करने का प्रयास करने पर गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार करते हैं। शेष समाज के लोग ऐसी प्रतिक्रिया से आहत हैं। इससे सामाजिक कुरीतियों को बढ़ावा मिल रहा है। इसे शीघ्र नहीं रोका गया या समझाइश नहीं की गई तो अधिक विरोधाभास उत्पन्न होने का अंदेशा है। ग्रामीणों ने इस प्रकरण में आवश्यक कड़ी एवं सख्त कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर कुलदीप सिंह, गुरमेल सिंह, गुरचरण सिंह, मोहन सिंह, बाबूसिंह, करनैल सिंह, सुरेन्द्रसिंह, भूपेन्द्रसिंह, गोल्डी, अवतार सिंह, राजा, अमृतपाल सिंह, फौजी सिंह, सुखविंद्र सिंह, बिट्टूसिंह, हिम्मत सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।