-परिवारवादी एवं अवसरवादी नेताओं से सावधान रहने का आह्वान
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। नगर परिषद के सभापति गणेश राज बंसल ने परिवारवादी, अवसरवादी और वोटों की खातिर समाज में गुटबाजी पैदा करने वाले नेताओं से सावधान रहने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि अवसरवादी नेता विकास के सपने दिखाकर वोट लेते रहे लेकिन जीतने के बाद गांव-गांव में गुट बनवा दिए। लोगों को एक-दूसरे के विरुद्ध कर दिया। मुकदमेबाजी में उलझा कर ग्रामीणों को विकास के बारे में सोचने ही नहीं दिया गया। उन्होंने शनिवार को गांव 19 एलएलडब्ल्यू में ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। सभापति बंसल ने कहा कि आज हमारे गांव-ढाणियों मेंं जिस तरह के हालात हैं, वह हमेशा से नहीं थे। यह हालात वोटों की राजनीति ने पैदा किए हैं। हर गांव में गुटबाजी हावी कर दी गई। कहीं लोगों को पानी की बारी के नाम पर लड़ा दिया गया तो कहीं रास्ते के विवाद खड़े कर दिए गए। बंसल ने कहा कि जन प्रतिनिधियों का काम लोगों को समझा कर विवाद खत्म करवाना और शांति एवं सौहार्द कायम करना होता है लेकिन हमारे यहां विवाद पनपा कर शांति एवं सौहार्द को पलीता लगाने का काम किया जाता रहा है। सभापति ने कहा कि विवाद के खात्मे के लिए आम लोगों को समझाने के बजाय नेताओं ने एक पक्ष की तहसील कार्यालय में पैरवी शुरू कर दी तो दूसरे पक्ष की मदद करने के लिए थाने में कह दिया। इसी के परिणामस्वरूप लोग मुकदमेबाजी में अपना समय और पैसा दोनों खराब कर रहे हैं। बंसल ने कहा कि अगर जनता ने मुझे मौका दिया तो गांव-गांव में पुराना सौहार्द और भाइचारा कायम किया जाएगा। लोगों को एकजुट रहने के लिए प्रेरित करेंगे। विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। नशे के कारोबार पर लगाम लगाई जाएगी। इस मौके पर सोनू, शिशपाल, बबलू, विकास, अजय, सुभाष, मोनू, रामकुमार, मदन गोपाल, सोनू कुमार, महावीर आदि मौजूद रहे।