Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

वैक्सीन के लिए किशोरों की कतार

बीकानेर

कोरोना की तीसरी लहर से पहले बीकानेर में पंद्रह से 18 साल तक के युवाओं को वैक्सीन लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। बीकानेर में इस आयु वर्ग में पहली डोज राकेश को लगी, जिसने वैक्सीन लगाने के बाद सभी मित्रों को भी वैक्सीन लगाने का संदेश दिया। बीकानेर के लगभग सभी अस्पतालों में सोमवार को वैक्सीन लगाने वालों में इन किशोरों की कतार सबसे लंबी नजर आई। उधर, केंद्रीय विद्यालय में भी बच्चों को वैक्सीन लगाई गई।

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल परिसर में स्थित जिरियेट्रिक अस्पताल में इस आयु वर्ग के युवाओं का बकायदा स्वागत किया गया। परिसर में जगह जगह रंगोली सजाई गई। जिसमें कोरोना से डरने की नहीं बल्कि लड़ने का संदेश दिया गया। इस केंद्र पर कोविड प्रभारी डॉ. नवल गुप्ता ने बताया कि बीकानेर में एक लाख 77 हजार बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगनी है। हेल्थ डिपार्टमेंट चाहता है कि कुछ दिन में ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाए। दरअसल, बीकानेर में एक दिन में एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अधिकांश किशोर वैक्सीन का महत्व समझते हैं और वैक्सीन से डर जैसा कुछ नहीं है। ऐसे में ये लक्ष्य जल्द ही पूरा होगा।

इस आयु वर्ग में पहली वैक्सीन लगाने वाले राकेश का कहना है कि जब वैक्सीन लगना शुरू हुआ था, तब से मैं इसके लिए तैयार था। राकेश ने अपने हम उम्र मित्रों से कहा कि वो जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने के लिए अस्पताल में पहुंचे। इससे न तो दर्द हो रहा है और न ही कोई और परेशानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *