जालोर
कोरोना की तीसरी लहर सिर पर है और वैक्सीन को लेकर अभी भी कुछ लोगों का डर खत्म नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन टीम को देखते ही घर छोड़कर भाग जाते हैं या फिर उनसे बहस-मारपीट पर उतर आते हैं। ऐसा ही मामला सांचौर के माखुपुरा में देखने को मिला, जहां मेडिकल टीम को देखकर महिलाएं घर छोड़कर भाग गईं। कुछ महिलाएं मेडिकल टीम को धमकाने लगी। करीब 1 घंटे तक महिलाओं को समझाया, लेकिन महिलाएं टीका लगवाने के लिए तैयार नहीं हुई। आखिरकार टीम को बैरंग लौटना पड़ा।