श्रीगंगानगर. कुश्ती की पुरानी परंपरा को फिर से जिंदा करने के उद्देश्य से जिले में रविवार को कुश्ती महादंगल होगा। वीर हनुमान कुश्ती महादंगल में राजस्थान ही नहीं, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के पहलवान शामिल होंगे। कार्यक्रम मल्टीपर्पज स्कूल के खेल मैदान में होगा। दोपहर दो बजे से होने वाले महादंगल की तैयारियां की जा रही है।

श्रीगंगानगर में हो रही महादंगल की तैयारियां।
नेपाल महाबली गब्बर आएंगे
कार्यक्रम में नेपाल महाबली खिताब विजेता गब्बर पहलवान सहित देश के कई नामी पहलवान आएंगे। आयोजन समिति अध्यक्ष उमेश वाल्मीकि ने बताया कि कार्यक्रम करवाने के लिए सेठ गिरधारी लाल बिहाणी सनातन धर्म शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी का विशेष सहयोग रहेगा।
ये पहलवान आएंगे दंगल में
कुश्ती महादंगल में’गब्बर पहलवान’ सहित पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए सोनू चिम्मा पहलवान, मनजीत पहलवान, शंटी पहलवान, सुक्खा पहलवान, धर्मवीर पहलवान, अमना पहलवान, गुरप्रीत पहलवान, छोटा गब्बर पहलवान, जबरा व पवन पहलवान कुश्ती के दांव दिखाएंगे। दंगल को लेकर इलाके के पहलवानों में उत्साह है। आयोजकों ने कार्यक्रम में केवल आमंत्रित पहलवानों को ही शामिल करने का फैसला किया है। ऐसे में इस मुकाबले के लिए लोग आयोजकों से संपर्क साध रहे हैं।