वार्ड 51 के पार्षद ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन के वार्ड 51 सैक्टर नम्बर 6, लेबर कॉलोनी में नगर परिषद की ओर से विस्थापित किए गए परिवारों को स्थाई करने की मांग को लेकर वार्ड 51 के पार्षद सुरेश धमीजा ने बुधवार को जिला कलक्टर नथमल डिडेल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कॉलोनी के कई नागरिक भी मौजूद थे। वार्ड पार्षद सुरेश धमीजा ने जिला कलक्टर को बताया कि वार्ड 51, सैक्टर नम्बर 6, लेबर कॉलोनी में पिछले काफी वर्षांे से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सदस्य अपने-अपने कच्चे-पक्के आशियाने बनाकर निवास कर रहे हैं। इन लोगों को नगर परिषद की ओर से विस्थापित किया हुआ है। इन्हें बिजली-पानी कनेक्शन मुहैया करवाए हुए हैं। इन लोगों के परिवार राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बने हुए हैं। यह लोग पिछले 18-20 वर्षांे से निरंतर यहां निवास कर रहे हैं। धमीजा ने बताया कि नगर परिषद की ओर से इस लेबर कॉलोनी में कुछ प्लाटों की नीलामी निकाली गई। मंगलवार को नगर परिषद एवं प्रशासन की ओर से नीलामी वाले प्लाटों को खाली करने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से यह भी कहा गया कि जो लोग वहां पर स्थाई रूप से रह रहे हैं, उनको भी नोटिस देकर जिला कलक्टर के आदेशानुसार भविष्य में इस जगह से हटाकर किसी अन्य जगह पर विस्थापित किया जाएगा। इस वजह से इन लोगों में भय बना हुआ है। पार्षद धमीजा ने कहा कि हालांकि पूर्व में सभापति की ओर से आश्वासन दिया गया था कि जो लोग स्थाई रूप से रह रहे हैं, उन्हें बेघर नहीं किया जाएगा तथा गाइड लाइन के अनुसार उनको पट्टे व मालिकाना हक देने के हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। पार्षद धमीजा ने मांग की कि वार्ड 51, सैक्टर नम्बर 6, लेबर कॉलोनी में पूर्व में नीलाम हुए प्लाटों के अलावा सभी परिवारों को स्थाई करने के आदेश दिए जाएं। गौरतलब है कि नगर परिषद की ओर से मंगलवार को लेबर कॉलोनी में अतिक्रमण के रूप में चिह्नित 11 मकानों को पीला पंजा ध्वस्त किया गया था। कॉलोनीवासियों ने नगर परिषद की इस कार्रवाई का विरोध भी किया था।