विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘मिशन तहसील 392’ के तहत शिविर का आयोजन
श्रीगंगानगर। विशेष योग्यजन आयुक्त (राज्यमंत्री) उमाशंकर शर्मा ने शुक्रवार को जिले के रावला, घडसाना क्षेत्र में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘मिशन तहसील 392’ के तहत आयोजित शिविर में आयुक्त शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इसके तहत सभी वर्गों के साथ-साथ विशेष योग्यजनों की समस्याओं को चिन्हित कर उनका समाधान करना है। साथ ही इस वर्ग को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान आयुक्त शर्मा ने विशेष योग्यजन के लिये आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों द्वारा दिव्यांगजनों के लिये लगाये गये काउंटर्स पर योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान यहां पहुंचे दिव्यांगजनों और उनके परिजनों से चर्चा करते हुए आयुक्त ने दिव्यांगजनों के लिये आवश्यक उपकरणों की जानकारी भी प्राप्त की।