हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। लायंस क्लब हनुमानगढ़ सदस्यों की ओर से क्लब संस्थापक वरिष्ठ सदस्य सुरेश महिपाल के जन्मदिन के मौके पर फूड फॉर हंगर के तहत शनिवार को जंक्शन में नव ज्योति मूक बधिर, नेत्रहीन एवं मंदबुद्धि विशेष आवासीय विद्यालय के बच्चों को खाना परोसा गया। विशेष बच्चे भी भोजन कर प्रसन्न नजर आए। क्लब सदस्य रामनिवास मांडण के अनुसार मंदबुद्धि बच्चों के बीच आकर उन्हें खाना खिलाकर जो सुकून मिला उसकी व्याख्या नहीं की जा सकती। यहां आकर ज्ञात होता है कि मंदबुद्धि एवं नेत्रहीन बच्चों के जीवन की क्या चुनौतियां ह। संस्था के भीष्म कौशिक जैसे व्यक्ति इस जिम्मेदारी को अच्छे से निर्वाह कर रहे हैं। इस मौके पर गुरमेल सिंह, नरेश पाहवा, दीपक सिंगला, मोहित बलाड़िया, लियो क्लब हनुमानगढ़ अध्यक्ष राहुल मांडण, मनोज तिवारी आदि मौजूद रहे।