जयपुर. जयपुर में अपहरण कर एक विवाहिता से दस दिन तक गैंगरेप की एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा कि आरोपी ने एक परिचित विवाहिता महिला को फोन कर कहा, पिता की तबीयत खराब है। जल्द चले आओ। अस्पताल के लिए जाने वाले रास्ते में खड़ा हूं। महिला घबरा कर जल्दी से मौके पर पहुंची। जहां आरोपी बाइक लेकर मिला। महिला ने कई बार सवाल किया। पर आरोपी लगातार उसे गुमराह करता रहा। फिर महिला को ट्रेन में बैठाकर गोरखपुर ले गया। जहां एक कमरे में बंद कर दिया। फिर उससे जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब महिला नहीं मानी तो आरोपी ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ रेप किया। 22 अगस्त को उसका भाई लखनलाल भी आ गया। फिर दोनों भाइयों ने उसके साथ करीब दस दिन तक कमरे में बंधक बनाकर गैंगरेप किया। 13 अगस्त को विवाहिता के अचानक लापता होने पर देवर ने बस्सी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
बस्सी थाना पुलिस ने विवाहिता को ढूंढ़ निकाला
गुमशुदगी दर्ज होने पर बस्सी थाना पुलिस अलर्ट हो गई। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि गुमशुदा विवाहिता गोरखपुर में है। पुलिस परिजनों को लेकर गोरखपुर पहुंची। पुलिस ने विवाहिता को ढूंढ़ निकाला।