नोहर (सीमा सन्देश न्यूज)। ब्राह्मण महासभा व भगवान परशुराम जन्मोत्सव आयोजन समिति की ओर से 21 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती की जयंती पर आयोजित की जाने वाली विराट शोभायात्रा को लेकर विप्र बंधुओं को खासा उत्साह हैं। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर निकाली जाने वाली विराट शोभायात्रा की तैयारियां जारी हैं। शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में विप्र बधु शामिल हो इसके लिये अलग-अलग कमेटिया निरंतर कस्बें के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क में जुटी हैं। जनसम्पर्क के दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों को शोभायात्रा के पोस्टर वितरित कर शोभायात्रा में भाग लेने का निमंत्रण दिया जा रहा हैं। शोभायात्रा को लेकर क्षेत्र के गांव अरडकÞी, गोरखाना, मंदरपुरा, खुईयां, मिनकदेसर, भावलदेसर, धानसिया, सिरंगसर, कानसर, देवासर, सुरजनसर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों ने समाज के लोगों से जनसम्पर्क किया। इस मौके पर शोभायात्रा से संबंधित पोस्टर बांटकर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई। इस मौके पर गौरव इन्दोरिया, प्रदुमन व्यास, संजय महर्षि, गीतेश पारीक, मुकेश पांडिया, राजेन्द्र शर्मा, रमेश पारीक, राकेश पारीक आदि उपस्थित थे।