नई दिल्ली
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चौथे दिन टीम इंडिया के पास 280 रन से अधिक की बढ़त हो गई है और वह फिलहाल मजबूत स्थिति में है। हालांकि दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही और कोई भी खिलाड़ी अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाया। टीम के कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म भी बरकरार रही और दोनों खिलाड़ियों ने फिर से निराश किया। कोहली 18 तो पुजारा सिर्फ 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यही कारण रहा कि दोनों स्टार खिलाड़ियों को लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
क्रिकेट फैंस ने विराट-पुजारा को खराब प्रदर्शन के जमकर लताड़ लगाई। किसी ने उन्हें टीम से बाहर करने की बात कही तो किसी ने उनके खेलने के तरीके और तकनीक पर सवाल उठाये।