सेंचुरियन
भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के लिए एक और साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बुरी यादों के साथ गुजरने वाला है। वे 2020 के बाद 2021 का भी अंत शतक के बिना करने वाले हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में कोहली का बल्ला नहीं चला। वे पहली पारी में 35 रन बनाकर आउट हुए थे तो दूसरी पारी में 18 रन ही बना सके। कोहली लगातार पांचवीं पारी में अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। वहीं, पिछला शतक 767 दिन पहले लगाया था।
एक ही गलती बार-बार कर रहे कोहली
कोहली को मार्को जानेसन ने विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराया। कोहली पहली पारी में लुंगी एनगिडी की गेंद पर स्लिप में वियान मूल्डर को कैच थमा बैठे थे। दोनों पारियों में आउट होने के तरीका एक ही जैसा था। कोहली बाहर जाती गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में दोनों पारियों में आउट हुए हैं। विशेषज्ञों ने कई बार कहा है कि कोहली से जब रन नहीं बन रहे हैं तो उन्हें बाहर जाती गेंद को खेलने का प्रयास नहीं करना चाहिए, लेकिन बार-बार एक ही गलती कर भारतीय कप्तान आउट हो रहे हैं।