सेंचुरियन
भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हरा दिया है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने सेंचुरियन टेस्ट को 113 रन से अपने नाम कर लिया। इस मैच को जीतकर कोहली दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। वहीं, भारत उसके मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाला एशियाई देश बन गया है।
कोहली दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए। उन्होंने इस मामले में मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। द्रविड़ और धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया एक-एक मैच जीतने में सफल रही थी।