Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

विराट कोहली के बाद अब स्टीव स्मिथ ने खत्म किया शतकों का सूखा

नई दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज केर्न्स में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 267 रन का स्कोर बनाया है। कंगारूओं के लिए पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 105 रन की शतकीय पारी खेली। स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान 131 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया। स्मिथ का वनडे में करीब दो साल बाद यह पहला शतक है। उनका वनडे क्रिकेट में यह 12वां शतक है। उन्होंने 127 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। 

विराट के बाद अब स्मिथ ने खत्म किया शतकों का सूखा

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल में 1021 दिन के इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक जमाया है और अब स्मिथ ने भी 546 दिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली सेंचुरी ठोकी है। स्मिथ और कोहली को मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेस्ट बल्लेबाजों में शूमार किया जाता है। विराट ने भी हाल ही में एशिया कप 2022 में 1021 दिन बाद अपना इंटरनेशनल शतक लगाया है। 

ऑस्ट्रलेिया के लिए सर्वाधिक इंटरनेशनल शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बने 

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रलेिया के लिए सर्वाधिक इंटरनेशनल शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में रिकी पोंटिंग 70 शतकों के साथ अभी भी पहले नंबर पर है। वहीं, डेविड वॉर्नर 43 शतकों के साथ दूसरे, मैथ्यू हैडन तथा स्मिथ 40-40 शतकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर है