Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत vs आयरलैंड:जीते तो सेमीफाइनल, हारने पर बाहर होंगे हम

केबेरा. विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 में आज भारत का मुकाबला आयरलैंड से होगा। केबेरा के सेंट जॉर्जिया पार्क मैदान में दोनों ही टीमों का ग्रुप स्टेज में यह आखिरी मुकाबला होगा। भारत जहां मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगा। वहीं, आयरलैंड को अब भी टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश है।

ग्रुप स्टेज के तीसरे मैच में इंग्लैंड से हार के बाद भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा था, लेकिन टीम के पास अब भी अंतिम-4 में पहुंचने का मौका है। आगे स्टोरी में हम पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 जानेंगे…

भारत का पलड़ा भारी
दोनों टीमें टी-20 इंटरनेशनल में अब तक एक ही बार भिड़ी हैं। 2018 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने आयरलैंड को 52 रन से हराया था। दोनों के बीच 13 वनडे मुकाबले भी खेले गए। 12 भारत ने जीते, वहीं एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। ऐसे में टीम इंडिया ही इस मैच को जीतने की फेवरेट मानी जा रही है।