Thursday, January 16निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

विप्रो को जून तिमाही में 3,243 करोड़ रुपए का प्रॉफिट, सितंबर तक 6 हजार नौकरियां देगी

मुंबई

देश की सबसे बड़ी IT कंपनियों ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के कॉर्पोरेट नतीजे जारी कर दिए हैं। इसकी शुरूआत टाटा कंसल्टेंट सर्विसेस (TCS) ने 8 जुलाई को की। इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी को जून तिमाही में 9 हजार करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ। गुरूवार को विप्रो ने भी Q1 के नतीेजे जारी किए। कंपनी को 3,243 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,390 करोड़ रुपए थी।

विप्रो ने तिमाही नतीजे जारी करते हुआ कहा कि जून तिमाही में उसका रेवेन्यू 18,252 करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले 14,913 करोड़ रुपए रहा था। इसके अलावा IT सर्विस से रेवेन्यू 18,048 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो मे जून तिमाही के दौरान 129 नए कस्टमर जोड़े। कंपनी ने कहा कि वो जुलाई-सितंबर के दौरान 6 हजार IT प्रोफेशनल्स को जॉब देगी, जबकि 2021-22 में 30 हजार फ्रेशर्स को जॉब देने का लक्ष्य है।

इंफोसिस को पहली तिमाही में एक दशक में सबसे तेज ग्रोथ
इसी तरह इंफोसिस ने भी पहली तिमाही में पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाया, जो 5,195 करोड़ रुपए रहा। इंफोसिस के CEO और MD सलिल पारेख ने कहा कि ये पहली तिमाही में एक दशक में सबसे तेज ग्रोथ है।

फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की पहली तिमाही में IT कंपनियों का प्रॉफिट बढ़ा है। इसकी बड़ी वजह वर्क फ्रॉम होम कल्चर में डिमांड बढ़ना है। नतीजतन, कंपनियों को बड़ी डील हाथ लगीं हैं। इसके अलावा बिजनेस ग्रोथ भी पॉजिटिव रहा है।

रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट सुयोग कुलकर्णी के मुताबिक आने वाले दिनों में IT सेक्टर के लिए क्लाउड, डाटा एनालिटिक्स, कस्टमर एक्सपीरियंस एंड साइबर की ड्राइवर होंगे। इसके अलावा यूरोप में आउटसोर्सिंग की बढ़ती हिस्सेदारी और कंसल्टेंसी, इंजीनियरिंग R&D का विस्तार भी काफी अहम होगा।

उन्होंने 2 साल की अवधि के लिहाज से सेक्टर के सबसे बड़ी कंपनियों पर खरीदारी की राय दी है। TCS पर 4,180 रुपए और इंफोसिस पर 1,920 रुपए का लक्ष्य दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *