Saturday, February 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
विधायक-सभापति के प्रयासों से 20 साल पुरानी समस्या हुई हल
by seemasandesh
कौमी मुस्लिम स्कूल के लिए भूमि आवंटित, मुस्लिम समुदाय के नागरिकों ने सभापति के निवास पहुंचकर किया धन्यवाद हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। मुस्लिम समाज की 20 वर्षांे से चली आ रही मांग को विधायक चौधरी विनोद व नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल के प्रयासों से मंजूरी मिली है। इसके तहत नगर परिषद की ओर से कौमी मुस्लिम स्कूल के लिए मुस्लिम समाज को भूमि आवंटित की गई है। बुधवार को हौसुल आलम मैमोरियल एज्युकेशन सोसायटी के वाइस चेयरमैन कारी अबुल फतेह के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने नगर परिषद सभापति के निवास पर पहुंचकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।