Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

विधायक-जिलाध्यक्ष सहित कइयों ने टिकट के लिए किया आवेदन

– ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर एवं देहात की बैठक में विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के लिए आवेदन

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ़ शहर एवं देहात की बैठक बुधवार को टाउन स्थित एसएस जैन सभा भवन में रखी गई। मुख्य अतिथि प्रभारी महामंत्री फूलसिंह ओला, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, विधायक विनोद चौधरी, प्रदेश सचिव रमेश महेन्द्रा, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी थे। बैठक में पीसीसी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के लिए निर्धारित प्रफॉर्मा में आवेदन भी लिए गए। इस दौरान विधायक विनोद चौधरी, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, वित्त आयोग अध्यक्ष पवन गोदारा, हरदीप चहल, सौरभ राठौड़, रघुवीर तरड़, नवनीत पूनिया व हरप्रीत सिंह ढिल्लों ने आगामी विधानसभा चुनाव में हनुमानगढ़ विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की टिकट के लिए अपना आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को प्रस्तुत किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी महामंत्री फूलसिंह ओला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र में विश्वास रखती है। लोकतंत्र प्रक्रिया के तहत ही आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार का चयन करेगी। चयन की प्रक्रिया में जो भी आवेदन करना चाहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को अपना आवेदन दे सकते हैं। राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में उन्होंने बताया कि जिस तरह से अशोक गहलोत आमजन के हित में फैसला ले रहे हैं, उससे जनता को राहत मिल रही है। माता-बहनों को स्मार्टफोन देकर संचार क्रांति में कदम बढ़ाया है। अन्नपूर्णा खाद्य किट वितरण कर गरीब परिवारों को राहत प्रदान की है। यह सब बातें हमें जनता के बीच में जाकर बतानी हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाए हमें एकजुटता के साथ उसे जीत हासिल करवानी है। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों का लोकतंत्र प्रक्रिया से चयन करने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व में सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को एक निश्चित परफॉर्मंेस आवेदन करने के लिए दिया है। पार्टी जिसे टिकट दे उसके साथ जी-जान से लग जाना चाहिए। क्योंकि हमारी जीत के मायने तभी होंगे जब हमारी सरकार बनेगी। दादरी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है। विधायक विनोद चौधरी ने कहा कि हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कोई काम नहीं रहा हो जो उनके कार्यकाल में नहीं हुआ हो। मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, जिला अस्पताल बनाया। हनुमानगढ़ विधानसभा में स्कूल खुलवाने का कार्य हो या सड़कों का काम हो। जो भी काम किया ईमानदारी से किया। उम्मीद है कि भविष्य में भी उनकी सरकार बनेगी। पीसीसी सचिव रमेश महेन्द्रा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होती है। कार्यकर्ता की बदौलत ही सरकार बना पाते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता जी-जान से जुट जाएं। शहर ब्लॉक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने कहा कि अब कार्यकर्ताओं की परीक्षा की घड़ी है। गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल में जो कार्य किया हैं वह सबके सामने है। ऐसी कोई योजना नहीं जिसका लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को नहीं मिला हो। आगामी विधानसभा चुनाव में हमें मिल-जुलकर कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी को जिताने में सहयोग करना होगा। देहात ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है। किसी धर्म विशेष को बढ़ावा नहीं देकर सर्व धर्म का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि कोरोना कल में गहलोत सरकार ने जो कार्य किया वह भारत ही नहीं पूरे विश्व में एक उदाहरण है। इस मौके पर पीसीसी सदस्य प्रेमराज नायक, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत सिंह, इशाक खान, नगर परिषद उपसभापति अनिल खीचड़, पार्षद मनोज सैनी, विजेंद्र सार्इं, तरुण विजय, गुरदीप चहल, पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल, जयंत जैन, रामनिवास, फूलसिंह, अनिल धूड़िया, रोहित जावा, कमल जैन, जेपी गोदारा, जावेद अली टाक, बलदेव कुक्कड़, चंदन मोंगा, इशाक चायनाण, मनोज त्यागी, लालचंद, नंदलाल, श्रवण सिंह राठौड़, मजीद खान, प्रकाश जैन, विपुल कुमार, छगनलाल जैन, नवीन मिड्ढा, विनोद भाटिया, बलराज सिंह, रविंद्र सिंह, सन्नी जुनेजा, इन्द्र गोदारा, बलवीर सिंह, पूर्व प्रधान जयदेव भिड़ासरा, गुरलाल सिंह, दीपाराम, इकबाल सिंह, पदम सिंह, राजू बराड़, प्रदीप सैनी, अनिल तिवाड़ी, साबिर खान, जसकरण सिंह आदि मौजूद थे।