Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

विधायक जागिड़ के क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल

श्रीगंगानगर। सादूलशहर विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल है। ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र के विधायक सहित प्रशासन से कई बार सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग कर चुके है। इसके बावजूद भी सड़कों का मरम्मत का कार्य नहीं करवाया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश फैला हुआ है। हनुमागढ़ मार्ग स्थित मम्मड़ से गोलूवाला की और एक सड़क जाती है। इस मार्ग पर सरदारपुरा जीवन और कुम्हारावाली सहित कई गांव आते है। इस कारण मार्ग पर पूरे दिन वाहनों का आवागमन रहता है। सरदारपुरा से मम्मड़ तक तीन किलोमीटर सड़क पूरी तरह टूटी हुई है। जगह-जगह खड्डे होने के कारण होने के कारण हर रोज दुर्घाटना होती रहती है। इस तीन किलोमीटर का सफर करने पर करीब आधा घंटा लग जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण करवाए जाने के बाद एक बार भी मरमत का कार्य नहीं हुआ है। मरमत की मांग पंचायत में होने वाली बैठक तथा पंचायत में लगने वाले शिविर में रखते है। कई बार प्रशासन और विधायक जगदीश जागिड़ से मिल चुके है, लेकिन सड़क की मरमत का कार्य नहीं करवाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सरदारपुरा जीवन गांव में अधिकांश विधायक जागिड़ के समाज के लोग रहते है। इन परिवारों के दुख-सुख में शामिल होने के लिए विधायक आते रहते है। उनके समक्ष भी लोग सड़क की समस्या रखते है। परन्तु इस समस्या को जागिड़ ने गंभीरता नहीं लिया है। इसके आलावा कोनी, खांटा सहित कई गांवों में सड़कों हालत खराब होने की जानकारी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *