Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

विधायक अमित चाचाण ने किया क्रमोन्नत विद्यालय का लोकार्पण

नोहर (सीमा सन्देश न्यूज)। क्षेत्र के गांव सुरपुरा की राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत होने पर विद्यालय का लोकार्पण विधायक अमित चाचाण ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सोहन ढिल ने की। कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल, पीसीसी सदस्य राजेंद्र चाचाण, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश खटोतिया, सरपंच देवीलाल रोहिल्ला, जिप सदस्य प्रतिनिधि दलीप तेतरवाल, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल शर्मा, तेज कुमार शर्मा, कृष्ण चोपड़ा आदि विशिष्ट अतिथि रहे। इस मोकै पर बोलते हुए विधायक अमित चाचाण ने कहा कि नोहर विधानसभा क्षेत्र में जो विकास के कार्य 40 सालों में नही हुये वो 4 साल में हो गये हैं। क्षेत्र को आईटीआई कॉलेज, कन्या महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय, पल्लू में राजकीय महाविद्यालय की सौगाते मिल चुकी हैं। जबकि 40 सालों में नोहर में मात्र एक कॉलेज स्वीकृत हुआ था। चाचाण ने कहा कि विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे हैं। अन्तिम छोर तक विकास की बयार बह रही हैं। विधायक अमित चाचाण ने विद्यालय में प्रार्थना स्थल शेड के लिए 7 लाख रुपये एवं कक्षा कक्ष के लिए 6 लाख रुपये देने की घोषणा की व प्रधान सोहन ढिल ने पंचायत समिति मद से वॉलीबॉल खेल मैदान के लिए 6 लाख रुपये व प्राथमिक विद्यालय में प्रार्थना स्थल शेड के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक से भोगराना पटवार मण्डल की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने, खराब हुई फसल का बीमा क्लेम दिलाने एवं राज्य सरकार से अनुदान दिलवाने की मांग की कार्यक्रम में विधायक एवं प्रधान का साफा पहनाकर एवं शॉल ओढाकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर राजवीर स्वामी, महेन्द्र सहारण, महीराम पारीक,बनवारी सहारण, डॉ. धर्मपाल तेतरवाल, पूर्व सरपंच गुरमुख मेघवाल, उप सरपच मुकेश सिहाग, रामसिंह झोरड़, सुल्तान मेघवाल,अमर सिंह सहारण,गिरधारी तेतरवाल, मनीराम सहारण सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। प्रधानाचार्य विपिन शर्मा एवं उपप्रधानाचार्य इंद्राज गोदारा ने आभार जताया। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला लोकपाल विनोद जांगिड़ ने किया।