Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

विद्युत लाइन की तारें काटकर चोरी करने की वारदातों पर नहीं लग रहा अंकुश

  • वारदातों में इस्तेमाल वाहनों से खराब हो रही फसलें
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    सूरतगढ़ से खेतड़ी तक बिछाई गई बड़ी विद्युत लाइन की तारें काटकर चोरी करने की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर शुक्रवार को नोहर तहसील क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। नोहर के पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया ने बताया कि सूरतगढ़ खेतड़ी (बबोई) बड़ी विद्युत लाइन निकाली हुई है। यह विद्युत लाइन सूरतगढ़ से पल्लू, देवासर, सिरंगसर, धानसिया व आगे चूरू जिले में सूने खेतों में से निकली हुई है। पिछले पांच-छह माह से इस लाइन को चोर, शरारती-बदमाश तत्वों की ओर से काट कर बेचा जा रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों की ओर से भी दो-तीन बार मौका देख लिया गया है। इस संबंध में खुइयां पुलिस थाना में विभाग की ओर से मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था। लेकिन मामले में धीमी गति से कार्यवाही हो रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि रातोंरात तार काटे जाते हैं और पिकअप में भरकर ले जाते हैं। जब कोई किसान उन्हें देख भी लेता है तो वे धमकाते हैं कि किसी को बता दिया तो जान से मार देंगे। इस कारण किसान भय के कारण रात्रि में खेतों की रखवाली करने नहीं जा पाते। अभी 5-6 दिन पूर्व धानसिया की रोही में चोरी किए गए विद्युत तारों को गाड़ी में भरा जा रहा था। किसानों ने इन लोगों को देखा तो वो तार भरकर गाड़ी को भगा कर ले गए। इनमें से एक व्यक्ति का मोबाइल फोन मौके पर गिर गया जो गांव के सरपंच ने थाना में जमा करवा दिया। बुधवार रात्रि को भी सिरंगसर की रोही में काटी गई विद्युत तारों से पिकअप भरी गई है। मटोरिया ने कहा कि भारी तार नीचे गिरने व फसलों के अन्दर से वाहनों के निकलने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। यह किसानों के साथ अन्याय है। विद्युत तार चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। ग्रामीणों ने इस सम्बंध में तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही कर चोरों को पकड़ने की मांग की। इस मौके पर ग्राम पंचायत धानसिया सरपंच गोपाल सिंह, हनुमान प्रसाद, ओमप्रकाश, किशनलाल, शंकरलाल, लाधूराम, रामप्रताप, सत्यनारायण, कुंभाराम सहित धानसिया, सिरंगसर, देवासर व रायपुरा के किसान मौजूद थे।