हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 30 एसएसडब्ल्यू में भामाशाह वेदप्रकाश गोदारा व खेतपाल गोदारा निवासी 30 एसएसडब्लयु द्वारा विद्यार्थियों के अध्ययन कार्य को गुणवत्तापूर्ण बनाने के उद्देश्य से विद्यालय में स्मार्ट एलईडी भेंट की। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमार चौधरी द्वारा दानदाता वेदप्रकाश गोदारा व खेतपाल गोदारा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यालय स्टॉफ अपनी पूरी मेहनत व लग्न से विद्यार्थियों व विद्यालय का परिक्षा परिणाम अव्वल लाने में जुटा है। दानदाताओं के इस प्रकार के सहयोग से विद्यालय स्टॉफ का मनोबल भी बढ़ता है। साथ ही बच्चों को आधुनिक शिक्षा का भी ज्ञान होता है। इस मौके पर अभिषेक गोदारा, पूर्व सरपंच दयाराम गोदारा, लादूराम स्वामी, श्योपत राम भोभिया, रामचन्द्र गोदारा, राजेन्द्र कुमार, जसपाल सिंह, गुरदत्त सिंह, हाकम सिंह, पवन गोदारा, राजपाल व विद्यालय स्टॉफ मौजूद था।