Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

विद्यार्थी के भविष्य निर्माण में गुरु का योगदान बहुमूल्य : बेनीवाल

-नोजगे में स्व. मदन गोपाल की प्रतिमा का अनावरण, पूर्व शिष्यों ने दी श्रद्धांजलि
श्रीगंगानगर (सीमा सन्देश)।
स्कूलों-कॉलेजों में राजनीति अच्छी बात नहीं, लेकिन राजनीति में दखल देकर इसे स्वच्छ बनाना होगा। डॉ. मदन गोपाल ऐसे शिक्षाविद् थे जिन्होंने सिर्फ शिक्षा देकर डिग्रियां नहीं बांटी बल्कि प्रतिभाओं को निखारने के लिए उनका पथ-प्रदर्शन किया। यह उद्गार पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल ने व्यक्त किए। मौका था नोजगे स्कूल में शिक्षाविद् डॉ. मदन गोपाल की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रतिमा अनावरण का। नोजगे चेयरमैन डॉ. पी. सूदन ने बताया कि इस मौके पर मदनगोपाल के शिष्यों ने उनकी प्रतिमा का अनावरण किया।
योग्यता को पहचानकर अवसर देते थे मदनजी
पूर्व व्याख्याता डॉ. ओपी गुप्ता ने उनके अनुशासन, कर्मठता व लगन की प्रशंसा करते हुए उनके मार्गदर्शन में अर्जित ज्ञान का बखान किया। उन्होंने कहा कि किसी बच्चे के भविष्य निर्माण में एक गुरु का बहुत बड़ा योगदान होता है। ‘सीमा सन्देश’ के संपादक ललित शर्मा ने कहा कि डॉ. मदन गोपाल योग्यता को पहचान कर उनको अवसर व मार्गदर्शन देते थे। सैकड़ों लोग उनके मार्गदर्शन में आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। वह साधारण व्यक्तित्व नहीं थे। उनका उद्देश्य था कि सर्व समाज के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। रोशनी बिश्नोई ने कहा कि मदन गोपाल जी किसी दैवीय शक्ति से कम नहीं थे। उन्होंने इस मूर्ति अनावरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे वर्तमान व भविष्य की पीढ़ी को संदेश मिलेगा कि सादगी, नि:स्वार्थ सेवाभाव से कार्य करने वाले गुरु का एक शिष्य के जीवन में क्या योगदान होता है। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष, एडवोकेट रामस्वरूप मांझू ने नोजगे स्कूल डायरेक्टर डॉ. सूदन की प्रशंसा करते कहा कि उन्होंने सच में एकलव्य वाला काम किया है। उन्होंने कहा कि वह जीवन में 2 शिक्षाविदों स्वामी केशवानंद व डॉ मदन गोपाल बहुत प्रभावित हैं। इन दोनों ही ने सर्वसमाज के उत्थान में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इनके योगदान को भूलाया नहीं जा सकता। वरिष्ठ शिक्षाविद् राजाराम बिश्नोई ने कहा कि डॉ. मदनगोपाल को मैं सूर्य की रोशनी की तरह महसूस करता हूं। उन्हें मास्टर आॅफ आॅल सब्जेक्टस कहा जा सकता है। अनेक अन्य वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किये।