Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

विद्यार्थियों व विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन पर वार्तालाप

  • संघ के मुद्दों को प्रांतीय नेतृत्व के जरिए राज्य सरकार तक पहुंचाने का लिया निर्णय
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) के दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन का आगाज सोमवार को टाउन के सेठ राधा किशन बिहाणी बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समारोहपूर्वक हुआ। जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र चौधरी, नगर परिषद उपसभापति अनिल खीचड़, सीबीईओ सुखमहेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ रोहिताश कड़वासरा थे। चुनाव अधिकारी के रूप में हरीश चौधरी, सुखमहेन्द्र और जयपाल तथा पर्यवेक्षक के रूप में रेखा भादू मौजूद रही। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन की शुरूआत की। जिला शैक्षिक सम्मेलन में वक्ताओं की ओर से शैक्षिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा संगठनात्मक चर्चा के साथ विद्यार्थियों व विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन के लिए भी वार्तालाप की गई। साथ ही संघ के मुद्दों को प्रांतीय नेतृत्व के जरिए राज्य सरकार तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में 18750 की वेतन कटौती के तहत मूल वेतन 18750 प्रदान कर पुन: सातवें वेतन आयोग में फिक्सेशन करने, 21-22 की रूकी हुई डीपीसी के तहत व्याख्याता से प्रिंसीपल में शीघ्र डीपीसी करने, व्याख्याताओं को 10, 20, 30 के स्थान पर 9, 18, 27 वर्षीय चयनित वेतनमान देने आदि की मांग की गई। इसके अलावा नवीन क्रमोन्नत विद्यालयों में हिन्दी और अंग्रेजी विषयों का अध्यापन करवा रहे वरिष्ठ अध्यापकों की जगह अंग्रेजी और हिन्दी के व्याख्याताओं का पदस्थापन करने, नवीन पेंशन योजना के स्थान पर ओपीएस ओड पेंशन योजना लागू करने सहित 11 सूत्री मांगपत्र पर जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में विचार-मंथन किया गया। रेसला जिलाध्यक्ष हरलाल ढाका ने बताया कि जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में जिले भर से संघ के सदस्य शामिल हुए। उन्होंने बताया कि संघ की ओर से 11 सूत्री मांगपत्र तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित किया गया है। संघ इन मांगों के समाधान की मांग राज्य सरकार से करता है। रेसला के संभागीय संगठन मंत्री विक्रम खीचड़ ने बताया कि जिला शैक्षिक सम्मेलन के बाद संघ की जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन एवं निर्वाचन कार्यक्रम हुआ। साथ ही प्रदेश स्तरीय रूपरेखा तैयार की गई। सम्मेलन के दौरान व्याख्याता से पदोन्नत होकर प्रधानाचार्य बनने वाले संघ सदस्यों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले संघ सदस्यों का भी अतिथियों की ओर से सम्मान किया गया। दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन का समापन मंगलवार को होगा। इस मौके पर संगठन मंत्री तरुण अरोड़ा, जिला मंत्री गुरतेज सिंह सहित रेसला से जुड़े कई सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *