साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ के लास वेगास शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी अनन्या ने सोशल मीडिया स्टोरी पर लास वेगास से एक वीडियो क्लिप शेयर कर दी है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हमारे लास वेगास शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गई है। #Liger।” विजय और अनन्या पांडे अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए 13 नवंबर को पूरी टीम के साथ अमेरिका पहुंचे थे। विजय और अनन्या ने महान बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन के साथ भी लास वेगास में फिल्म के कुछ अहम सीन्स की शूटिंग की है। माइक टायसन भी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। बता दें कि पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बन रही इस एक्शन ड्रामा फिल्म को करन जौहर और चार्मी कौर को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को मेकर्स कुल 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज करेंगे।