Saturday, February 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

विक-कैट की शादी में गेस्ट को मिलेंगे सीक्रेट कोड:सेलिब्रिटी के नाम की जगह कोड से होगी पहचान, रूम सर्विस भी इसी पर मिलेगी

सवाई माधोपुर

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इवेंट कंपनियों ने शादी से जुड़ी हर रस्म की रिहर्सल भी कर ली है। वहीं रणथंभौर नेशनल पार्क में शादी में आने वाले गेस्ट को टाइगर सफारी कराने की भी पूरी तैयारियां हो चुकी है। खास बात यह है कि शादी को पूरी तरह से गोपनीय रखने के लिए मेहमानों को सीक्रेट कोड दिए गए हैं। विक्की और कटरीना के अल्फाबेट्स पर सीक्रेट कोड बनेंगे। मेहमान यही कोड बताकर वेन्यू पर एंट्री ले सकेंगे। हालांकि, अभी तक दोनों की ओर से शादी को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।

कटरीना और विक्की की शादी में शिरकत करने वाले स्पेशल गेस्ट की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इसके लिए होटल ने सभी गेस्ट को नाम की जगह कोड आवंटित किए हैं। इन कोड के अनुसार होटल के रूम सर्विस से लेकर गेस्ट की सुरक्षा और बाउंसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे किसी को यह नहीं पता हाेगा कि किस रूम में कौन सा गेस्ट रुका है। इसी के साथ ही टाइगर सफारी भी इन्हीं कोड के अनुसार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *