मुंबई
खुद को फिल्म समीक्षक कहने वाले कमाल आर खान यानी केआरके पहले से ही ’विक्रम वेधा’ को डिजास्टर कहते आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने वरुण धवन की आने वाली फिल्म ’भेड़िया’ को लेकर भी निशाना साधा है। ’भेड़िया’ का टीजर बीते दिन ही रिलीज हुआ है। केआरके ने कहा कि बॉलीवुड के निर्माता अभी भी उसी ढर्रे पर फिल्में बना रहे हैं। ’विक्रम वेधा’ के शुक्रवार के कलेक्शन के आंकड़े आ गए हैं जो कि उम्मीद से कम हैं। फिल्म ने 10.50 करोड़ की ओपनिंग की है।
दूसरे दिन भी उम्मीद से कम प्रदर्शन
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की मसाला फिल्म ’विक्रम वेधा’ शुक्रवार रिलीज हुई है। केआरके ने कहा कि दूसरे दिन के मॉर्निंग शोज 90 फीसदी खाली हैं। केआरके ने लिखा, ’आज पूरे भारत भारत में विक्रम वेधा के 90 फीसदी मॉर्निंग शो रद्द कर दिए गए हैं। पहले दिन की तुलना में दोपहर के शोज 50 फीसदी खाली हैं। यह फिल्म 2 दिन में ही डिजास्टर बन गई है। फिल्म की लैंडिंग कॉस्ट 250 करोड़ है। बहुत-बहुत बधाई ऋतिक रोशन भाई जान।’
जनता को दोष क्यों?
केआरके ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, ’अगर आज के वक्त में निर्माता भेड़िया और विक्रम वेधा जैसी फिल्में बना रहे हैं तो वो जनता को फिल्म नहीं देखने का दोष कैसे दे सकते हैं? जनता इस तरह की बकवास और वाहियात फिल्में देखने के लिए मेहनत की कमाई और समय क्यों बर्बाद करे? बॉलीवुड को बचाना है तो ये बकवास बंद करो।’