Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

विकी कौशल के साथ रिश्ते को लेकर कटरीना कैफ बोलीं- नहीं था उनके साथ रिलेशनशिप करने का प्लान

नई दिल्ली

कटरीना कैफ ने कॉफी विद करण के 7वें सीजन के एपिसोड में विकी कौशल को लेकर बात की थी। वहीं इसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की शुरुआत हुई और फिर पिछले साल दोनों ने शादी की। अब विकी इस सीजन के एपिसोड में आए और उन्होंने कहा था कि जब उन्हें पता चला कि कटरीना ने उनके बारे में बात की तो वह हैरान रह गए। उन्होंने कहा मुझे लगा था कि कटरीना को पता भी नहीं होगा कि मैं हूं भी इस दुनिया में। अब कटरीना जो इस सीजन में दोबारा आईं उन्होंने फिर विकी कौशल को लेकर बात की।

पहले से नहीं थी विकी के साथ रिलेशन की प्लानिंग

कटरीना ने खुलासा किया कि विकी पहले से उनकी रडार में नहीं थे यानी कि वह पहले से प्लान नहीं कर रही थीं विकी को डेट करने का। कटरीना ने कहा, ‘मैं उनके बारे में ज्यादा नहीं जानती थी। सिर्फ उनका नाम मैंने सुना था, लेकिन कभी मिली नहीं। लेकिन फिर जब मैं उनसे मिली, उन्होंने मेरा दिल जीत लिया। एक्टर के मुताबिक पहली शख्स जिन्हें विकी कौशल के बारे में कटरीना ने बताया वह हैं जोया अख्तर। जोया की पार्टी में ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।’
 
विकी के साथ अपने रिश्ते को अनएक्सपेक्टेड बताते हुए कटरीना ने कहा, ‘ये सब सिर्फ मेरी किस्मत थी। इतने सारे संयोग थे कि एक समय यह सब इतना अवास्तविक लगा।’