जोहानिसबर्ग
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली पीठ में समस्या के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। कोहली ने जोहानिसबर्ग में टेस्ट शुरू होने से ठीक पहले सोमवार (तीन जनवरी) को अपना नाम वापस ले लिया था। अब कोहली वापसी की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने मैच के तीसरे दिन कोच राहुल द्रविड़ के साथ कुछ समय के लिए अभ्यास किया।
कोहली को तीसरे दिन जोहानिसबर्ग में अभ्यास करते देखा गया। राहुल द्रविड़ भारतीय कप्तान के लिए थ्रो-डाउन कर रहे थे। विराट कोहली को पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन का सामना करना पड़ा और एक दिन पहले टीम के साथ अभ्यास करने के बावजूद अंतिम समय में दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। इससे इस बात की अटकलें लगाईं कि क्या यह स्लिप डिस्क की समस्या है जिसका सामना उन्हें 2018 में करना पड़ना था।