Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

वषार्बाधित मैच में भारत ने मलेशिया को हराया

सिलहेट (वार्ता)। भारत ने सबभिनेनी मेघना (69) के अर्द्धशतक और शेफाली वर्मा (46) एवं ऋचा घोष (33 नाबाद) की शानदार पारियों की बदौलत महिला एशिया कप 2022 में वषार्बाधित टी20 मुकाबले में सोमवार को मलेशिया को 30 रन से मात दी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 181 रन बनाये। मलेशिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाये, जिसके बाद बारिश के कारण मैच रोका गया और अंतत: डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार भारत ने मैच 30 रन से जीत लिया।