Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
वरीयता सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
by seemasandesh
बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन में अबोहर बाइपास स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में सोमवार को समारोह हुआ जिसमें उन टॉपर्स का अभिनंदन किया गया जिन्होंने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज का नाम रोशन किया। इस मौके पर कॉलेज प्रबंध समिति डायरेक्टर तरुण विजय ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने हिसाब से खूब तैयारी करते हैं लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है जिन्होंने प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ी। ऐसे विद्यार्थी न सिर्फ जीवन में आगे बढ़ते हैं बल्कि दूसरों के लिए रोल मॉडल भी बन जाते हैं। तरुण विजय ने सभी छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट परिणाम के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं। कॉलेज प्रबंध समिति चेयरमैन आशीष विजय ने कहा कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में अपने कॉलेज के बच्चों का नाम देखना हमारे लिए सबसे खुशी का पल होता है। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज का यह स्वर्णिम इतिहास है, संतोष इस बात को लेकर है कि हर साल हमारे छात्र-छात्राएं इस गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। कॉलेज प्रशासक परमानंद सैनी ने कहा कि अनुशासन का जीवन में अपना महत्व है। इसके बगैर आप सफलता हासिल करने का सपना भी नहीं देख सकते। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में अनुशासन की घुट्टी पिलाई जाती है, इसी से छात्र-छात्राओं के जीवन में सफलता का बीजारोपण होता है और व्याख्याताओं के कुशल मार्गदर्शन से बच्चे हर साल सफलता अर्जित करते हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने कहा कि प्रबंधन की ओर से हर तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। कैंपस में एजुकेशन का उपयुक्त माहौल और बच्चों की मेहनत से हर साल हमारे छात्र-छात्राएं यूनिविसिर्टी में टॉपर्स रहते हैं, यह हम सबके लिए गर्व की बात है। उन्होंने आने वाले समय में एजुकेशन सिस्टम में कुछ और सुधार करने की बात कही।