लॉरेंस गैंग के नाम पर दो पार्षदों व चिकित्सक से मांगी फिरौती
by seemasandesh
पार्षदों से 50-50 लाख व चिकित्सक से मांगे एक करोड़ रुपए, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। शराब कारोबार से जुड़े शहर के दो भाजपा पार्षदों व नामी चिकित्सक को कॉल कर लॉरेंस गैंग के नाम पर धमकी देकर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जंक्शन व टाउन पुलिस थानों में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं। जंक्शन पुलिस थाना में पार्षद की ओर से दो जनों जबकि टाउन पुलिस थाना में चिकित्सक की ओर से एक जने के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है। जानकारी के अनुसार शराब कारोबार से जुड़े शहर के भाजपा पार्षद राजेन्द्र कुमार (45) पुत्र रामपत जाट निवासी वार्ड 57, बिजली कॉलोनी, सुरेशिया व गुरदीप सिंह बराड़ निवासी गांधीनगर ने जंक्शन पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके मोबाइल फोन नम्बर पर 25 जनवरी को अज्ञात नम्बर से व्हाट्सएप से वॉइस कॉल आई। कॉल करने वालों ने खुद को लॉरेंस गैंग के अनमोल बिश्नोई व रितिक बॉक्सर बताते हुए उनसे 50-50 लाख रुपए की मांग की। रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की जांच एसआई जगदीश प्रसाद कर रहे हैं। उधर, दूसरी तरफ डॉ. पारस मल जैन (75) पुत्र दुलीचन्द जैन निवासी प्रेक्षा विहार, विजय सिनेमा के सामने, टाउन ने टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया कि उसके मोबाइल फोन नम्बर पर 26 जनवरी को दोपहर 2.16 बजे से रात 9.36 बजे तक अज्ञात नम्बर से व्हाट्सएप पर वाइस कॉल आई। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि वह लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई बोल रहा है। उसने व्हाट्सएप मैसेज पर डिमाण्ड लिख दी है। इस पर जब उसने व्हाट्सएप मैसेज देखा तो एक करोड़ रुपए देने की मांग की गई। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच थाना प्रभारी दिनेश सारण कर रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व में भी लॉरेंस गैंग के नाम पर शहर के कई व्यापारियों से फिरौती की मांग की जा चुकी है। पुलिस इन मुकदमों में कई जनों को गिरफ्तार भी कर चुकी है। अब एक बार फिर लॉरेंस गैंग के नाम पर शराब कारोबार से जुड़े पार्षदों व नामी चिकित्सक से फिरौती मांगने की घटना सामने आने पर इसकी शहर भर में चर्चा है।