Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

लॉकडॉउन पर वायरल हुआ था वीडियो, फिर नहीं देखा मुड़कर

  • कॉमेडियन राजवीर बंजारा बोले, लगातार की गई मेहनत एक दिन जरूर दिलवाती है सफलता
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    राजस्थानी भाषा ने प्यार और पैसे दोनों दिलवाए हैं। राजस्थानी भाषा में कॉमेडी कर मन को बहुत खुशी मिलती है। राजस्थानी ने जो शोहरत दिलवाई है वह किसी दूसरी भाषा में नहीं मिल सकती। यह बात कही राजस्थानी कॉमेडियन राजवीर बंजारा ने। कभी 5 हजार रुपए में निजी विद्यालय में पढ़ाने वाले राजवीर बंजारा आज राजस्थानी भाषा में यूट्यूब, फेसबुक से लाखों रुपए कमा रहे हैं। रावतसर के पास निरवाल ग्राम पंचायत के चक 1 एनडब्ल्यूडी निवासी राजवीर, महेन्द्रसिंह, सतवीर आज लाखों लोगों के चहेते कलाकार हैं। लॉकडाउन में उन्होंने कॉमेडी वीडियो बनाने की सोची और उनका लॉकडॉउन पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद दो उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। काळू और महेन्द्र की जोड़ी हो चाहे दाखली दादी, सगीजी और पप्पू का पात्र राजस्थानी संस्कृति को आगे लाने के लिए आज वे खूब लोकप्रिय हैं। दाखली दादी और सगी जी के पात्र में ठेट राजस्थानी पहनावा तीवळ पहन कर कॉमेडी करते हैं तो लोग उनके राजस्थानी कहावतों और संवादों पर खूब ताली बजाते हैं। अपने जोड़ीदार महेंद्रसिंह के साथ मिलकर सामाजिक समस्याओं शराब, नशा, दहेज, बेरोजगारी, महंगाई आदि पर पंच मारते हैं वहीं सामाजिक संस्थाओं से मिलकर गऊ सेवा, रक्तदान, पर्यावरण के प्रति भी जागरूक करते हैं। साफ-सुथरी पारिवारिक कॉमेडी के साथ आम आदमी की बात राजस्थानी कॉमेडी के माध्यम से घर-घर पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। लगातार की गई मेहनत एक दिन सफलता जरूर दिलवाती है। राजस्थानी में कॉमेडी, गीत, संगीत के माध्यम से हजारों लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं। इस समय वे पारिवारिक राजस्थानी वेबसीरिज रोळो? चौधर गो बना रहे हैं। उनके यूट्यूब चैनल आर वी बंजारा कॉमेडियन और फेसबुक पेज राजवीर की कॉमेडी पर लाखों फॉलोवर्स हैं।