Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

लेफ्ट हैंडर बने हनुमा विहारी:फ्रैक्चर के बाद एक हाथ से बैटिंग की; आवेश खान को चौका भी जड़ा

भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी का रणजी ट्रॉफी में संघर्षपूर्ण कारनामा सामने आया है। दाएं हाथ के बैटर ने चोट के बाद बाएं हाथ से बल्लेबाजी की। मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी चोटिल हो गए। उनकी कलाई में फ्रैक्चर आ गया। बावजूद इसके वे बैटिंग करने उतरे और लेफ्टी बनकर बैटिंग की। विहारी (27) ने बाएं हाथ से खेलते हुए अंतिम विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी भी की।

पहले दिन चोट लगी
मंगलवार को रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल शुरू हुए। मध्य प्रदेश के खिलाफ पहले दिन आवेश खान की बाउंसर लगने से हनुमा विहारी की बाई कलाई में फ्रैक्चर हो गया। विहारी जब 37 गेंदों में 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्हें चोट लगी।

6 हफ्ते में चोट से उभरेंगे
आंध्र प्रदेश टीम के डॉक्टर ने खुलासा किया कि विहारी को चोट से उबरने में कम से कम 6 हफ्ते का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे बल्लेबाजी करने उतरेंगे। विहारी दूसरे दिन यानी बुधवार को पहले सेशन के आखिरी में चोट के बाद भी बल्लेबाजी करने उतरे। विहारी ने 19 गेंदों में 11 रन जोड़े और फ्रैक्चर हुए हाथ से दो चौके भी लगाए। उन्होंने आवेश खान के खिलाफ कट शॉट खेला और स्पिनर कुमार कार्तिकेय को स्वीप से चौका लगाया। लंच के बाद पहली ही गेंद पर विहारी को सारांश जैन ने 27 रन पर आउट कर दिया।

2021 में भी इंजरी के बाद खेले थे
जनवरी 2021 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में विहारी को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। इसके बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी की और पांचवें दिन रविचंद्रन अश्विन के साथ 23 रन की साझेदारी कर मैच बचाया था।