Monday, February 17निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

लूट प्रयास व मारपीट के मामले में फरार स्थाई वारंटी धरा

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन पुलिस थाना में दर्ज लूट प्रयास व मारपीट के मामले में काफी समय से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार वांछित अपराधियों व भगौड़ों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के निदेर्शानुसार अभियान चलाया जा रहा है। धरपकड़ अभियान की निरंतरता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस व सीओ सिटी प्रशांत कौशिक के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। इसी क्रम में हैड कांस्टेबल लालचन्द के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सोमवार को सफलता हासिल करते हुए पुलिस थाना में दर्ज लूट प्रयास व मारपीट के मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारंटी वेदप्रकाश पुत्र बगड़ावतराम जाट निवासी हाउसिंग बोर्ड हनुमानगढ़ जंक्शन को गिरफ्तार किया। वारंटी पिछले 3-4 सालों से फरार चल रहा था। स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में कांस्टेबल श्रवण की विशेष भूमिका रही। पुलिस टीम में कांस्टेबल हरजीत सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *