पीलीबंगा (सीमा सन्देश न्यूज)। इंदिरा गांधी मेमोरियल पीजी कॉलेज मे आयोजित वीएमपीएल-प्रथम का फाइनल लीला सनराइजर्स ने 7 रन से जीता। फाइनल मे पेडीवाल सुपर किंग्स को हराया। फाइनल मे टॉस पेडीवाल सुपर किंग्स ने जीतकर पहले गेंदबाजी की। 12 ओवर के फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लीला सनराइजर ने 130 बनाये। टूर्नामेंट के स्टार बल्लेबाज सचिन कोठारी ने 30 गेंदों में 11 छक्के लगाते हुए 85 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पेडीवाल सुपर किंग्स की टीम 12 ओवरों में 123 रन ही बना पाई। पेडीवाल सुपर किंग्स के बल्लेबाज यस अरोड़ा ने 32 गेंदों में 60 रन बनाकर टीम को जिताने की कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। मैच के मैन आॅफ द मैच और टूर्नामेंट के मैन आॅफ द टूर्नामेंटनरहे विजेता टीम के बल्लेबाज सचिन कोठारी को 5100 रुपए का पुरस्कार मिला। इस टूर्नामेंट में लगातार तीन छक्के लगाकर चर्चा में आए पुनीत लखोटिया को 11000 का पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम को 51000 और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 31000 व ट्राफी देखकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के समापन समारोह मुख्य अतिथि शिक्षण समिति अध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह सिद्धू, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन जिंदल, अग्रवाल सभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंगला, प्रबुद्ध व्यवसाय राजेश कुमार जैन, उद्योगपति श्याम सुंदर पेड़ीवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लीला एवं समाजसेवी एवं प्रबुद्ध व्यापारी रामस्वरूप लीला ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कार व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में सरदार जगजीत सिंह सिद्धू, बृजमोहन जिंदल, इंद्राज गोदारा, टूर्नामेंट के डायरेक्टर हनी मरीजा, खिलाड़ी अरुण जोशी आदि ने विचार रखे। विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पीलीबंगा के प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार एलएमबी द्वारा टूर्नामेंट के समापन के बाद नाश्ता पानी दिया गया।